WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

gautam adani: जानिए अडानी की नेट वर्थ और हिडनबर्ग की रिपोर्ट से हुआ नुकसान

Rajat Sharma
6 Min Read

gautam adani

gautam adaniगौतम अडानी का जन्म और परिचय

गौतम अडानी का नाम आज के समय में विश्व के सबसे अमीर लोगो की लिस्ट में शामिल है एक समय ऐसा भी आया था की एलोन मस्क के बाद गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके थे।

गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को हुआ और आज वे अडानी ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर है गौतम अडानी का जन्म अहमदाबाद ने हुआ था। उनकी पत्नी प्रीति अडानी है और उनके दो बेटे जीत अडानी और करन अडानी है

अरबों की संपत्ति के मालिक गौतम अडानी की लाइफस्टाइल की अगर हम बात करे तो उनका परिवार और वे काफी लक्जरी लाइफ जीते है उनका बंगला बहुत कीमती और शानदार रूप से सुसज्जित किया गया है उनके पास लक्जरी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है gautam adani

gautam adani

हिंदनबर्ग रिपोर्ट का असर

बीते कुछ वर्षों में गौतम अडानी ने बिजनेस में बहुत ज्यादा तरक्की की है इतने कम समय में इतना आगे बढ़ना किसी भी उद्योगपति के लिए आम बात नही है लेकिन कुछ समय पहले 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसे भुला पाना असम्भव है

अमेरिका की रिसर्च फर्म हिंदनबर्ग ने अडानी के बारे में एक नेगेटिव रिपोर्ट तैयार कर दी जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार में अफरा तफरी मच गई और अडानी ग्रुप के शेयर को भारी मात्रा में नुकसान हुआ gautam adani

जानें हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मामला

बीते वर्ष 2023 की जनवरी महीने की 24 तारीख गौतम अडानी के लिए एक बहुत बुरा दिन था 24 जनवरी को गौतम अडानी की विभिन्न कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट आ गई और कंपनी की स्थिति डगमगाने लगी।

उस दिन उद्योगपति गौतम अडानी की संपत्ति से लगभग 6 अरब डॉलर कम हो गए और वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति के पद से काफी नीचे गिर गए और टॉप अरबपतियों की लिस्ट से भी बाहर हो गए gautam adani

gautam adani

गौतम अडानी की इस स्थिति की जिम्मेदार एक अमेरिकी रिसर्च फर्म हिडनवर्ग की रिपोर्ट को माना गया। कंपनियों का विश्लेषण करने वाली इस कंपनी का मुख्य काम बड़ी बड़ी कंपनियों में हो रही धोका धडी और गड़बड़ी दुनिया के सामने लाना है gautam adani

शेयर बाजार में आ गई थी गिरावट

24 जनवरी 2023 को जैसे ही अमेरिकी फर्म की रिपोर्ट जारी हुई इधर तो भारतीय शेयर बाजार में इतिहासिक गिरावट देखने को मिली और वही दूसरी ओर गौतम अडानी जो की दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे उनकी संपत्ति में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई।gautam adani

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के हिसाब से उस दिन गौतम अडानी की कुल संपत्ति में लगभग 16900 करोड़ भारतीय रुपए की गिरावट देखने को मिली इसके बाद अब गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगो की लिस्ट में 15 वे स्थान पर आ गए

वर्तमान में गौतम अडानी की कुल नेट वर्थ लगभग 95 अरब डॉलर बताई गई है लेकिन जब हिंदनबर्ग मामले से गौतम अडानी को क्लीन चिट मिल गई और वर्ष 2024 में उनकी संपत्ति में 11.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ . gautam adani

 इस घटना से अंबानी को भी झेलना पड़ा था नुकसान

वर्तमान में एशिया के सबसे अमीर शक्स ओर उद्योगपति मुकेश अंबानी की भी कुल संपत्ति में इस समय गिरावट देखने को मिली थी 24 जनवरी को उनकी संपत्ति में 1.12 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी

gautam adani

इस भारी नुकसान के बाद उनकी सम्पत्ति 110 अरब की हो गई थी लेकिन वर्ष 2024 में उनकी संपत्ति में लगभग 13.4 अरब रुपए की बढ़त दर्ज हुई है अब वे विश्व के अमीर व्यक्ति की लिस्ट में 11 वे पायदान पर विराजमान है .gautam adani

यह भी जाने–radhika merchant anant ambani wedding, अंबानी के बेटे की शादी में होने वाला है भरपूर खर्च, देश विदेश की बड़ी हस्तियां होंगी शामिल 

 दुनिया के सबसे अमीर लोगो पर एक नजर

ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स की रिपोर्ट पर नजर डाले तो अभी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट है जो की लिस्ट में पहले पायदान पर विराजमान है उनकी कुल संपत्ति 2024 के हिसाब से 202 अरब डॉलर है और इस साल अभी तक उसमे 22 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई है

उनके बाद लिस्ट के दूसरे पायदान पर जेफ बेजोस है जो 199 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक है उसी तरफ आगे तीसरे पायदान की बात करे तो वहां पर एलोन मस्क अपनी कुल 186 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ विराजमान है इस लिस्ट में चौथे पायदान पर मार्क जकरबर्ग और पांचवे पायदान पर बिल गेट्स विराजमान है . gautam adani

अधिक जानकारी के लिए यहां विजिट करे – जानिए कितनी है अडानी की नेट वर्थ, क्या असर हुआ था हिंदनबर्ग की रिपोर्ट का 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *