IPL Match Today : भारत में इस समय IPL का समय चल रहा है और सभी फैंस अपनी अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे है आज मंगलवार को CSK और GT के बीच सीजन का बड़ा मैच खेला जाएगा दोनो टीमों का पिछले वर्षो में अच्छा प्रदर्शन रहा है पिछले वर्ष CSK IPL की विजेता टीम रही थी और उससे एक साल पहले GT ने ट्रॉफी उठाई थी चेन्नई की कप्तानी इस साल धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे है और गुजरात की कप्तानी भी इस साल हार्दिक की जगह शुभम गिल कर रहे है यह मैच चेपौक स्टेडियम में खेला जाएगा
इस साल अभी तक CSK एक मैच जीत चुकी है और GT भी एक मैच जीत चुकी है और सभी खेल प्रेमियों का कहना है की आज का मैच काफी रोमांचक होगा