उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में होली के दिन सोमवार सुबह भस्म आरती के समय आग लग गई जिस से गर्भगृह में उपस्थित लगभग एक दर्जन लोग झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकाल मंदिर में रोज की तरह प्रात: भस्म आरती चल रही थी उस समय गुलाल उड़ाया गया और गुलाल ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग बेकाबू होकर पूरे गर्भगृह में फेल गई और वह उपस्थित लोग झुलस गए उसके बाद मंदिर समिति और सहायकों ने आग पर काबू पाया हादसे के बाद सभी पीड़ितों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन जी यादव ने मौके पर आकर स्तिथि का जायजा लिया
प्रधानमंत्री ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आज आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया इस हादसे में पुजारी समेत 14 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है बताया गया है कि आरती के दौरान जल रहे कपूर में गुलाल डालने से आग लगी समय रहते आग पर काबू पा लिया गया घटना के दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया घटना के बारे में बताते हुए उज्जैन के जिला कलेक्टर नीरज कुमार ने कहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए गए है बता दें कि जिस समय ये हादसा हुआ, उस वक्त सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे वैभव और बेटी आकांक्षा नंदी हाल में बैठकर बाबा की भक्ति कर रहे थे
हादसे का कारण;
गर्भगृह की दीवार और छत पर चांदी की परत चढ़ी हुई है होली पर बाबा महाकाल पर गुलाल चढ़ाया जाता है और पुजारी भी एक-दूसरे पर रंग डालते हैं इन रंगों से गर्भगृह की दीवार खराब न हो जाए इसलिए शिवलिंग के ऊपर इस साल प्लास्टिक का फ्लेक्स लगाया गया था गर्भगृह में एक-दूसरे पर रंग डालने के समय गुलाल आरती की थाली में जलते कपूर पर गिर गया जिससे कपूर ने आग पकड़ ली और फ्लैक्स ने आग पकड़ ली, लेकिन आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया