cng car under 10 lakh
cng car under 10 lakh कार्स
भारत में पेट्रोल और डीजल की दिन प्रतिदिन बढ़ते मूल्य को देखते हुए लोगो में सीएनजी कार खरीदने का क्रेज बढ़ गया है , क्योंकि इनमें पेट्रोल और डीजल वाली कार्स से कई ज्यादा माइलेज देखने को मिलता है
आइए देखते है 5 ऐसी दमदार कार्स जो आपको भारतीय बाजार में सीएनजी सेगमेंट में मात्र 10 लाख रुपए से कम की प्राइज में मिल जायेगी cng car under 10 lakh
Maruti Suzuki Brezaa CNG
भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बहुत पसंद की जाने वाली एसयूवी कार Maruti Suzuki Brezaa के CNG वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है .
मारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी इस कार को कुछ समय पहले हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था भारत की फर्स्ट सब कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ी जो की कंपनी से फिट CNG कीट के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है .
मारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को 4 वेरिएंट में लांच किया है जिनकी कीमत की शुरुवात लगभग 9 लाख 14 हजार रुपए से होती है cng car under 10 lakh
Maruti Suzuki Brezaa CNG में 1462सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलता है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है 1462सीसी का यह इंजन CNG के साथ में 5500 RPM पर 86.63 BHP की शक्ति एवं 4200 RPM पर 121.5 एनएम का टॉर्क करता है
इस गाड़ी में 25.51 km /kg का माइलेज मिलता है . भारत में इस गाड़ी की एक्स शोरूम प्राइज 10.60 लाख से शुरू होती है.cng car under 10 lakh
Maruti Fronx Sigma CNG
मारुति सुजुकी कार कंपनी ने कुछ की समय पहले भारतीय बाजार में लांच हुई Maruti Fronx SUV को सीएनजी वेरिएंट में भारत में लॉन्च किया है । Fronx को इस बार CNG वेरिएंट में में ऑप्शन- सिग्मा एवं डेल्टा के साथ बेचा जा रहा है
इस गाड़ी की प्राइज की यदि हम बात करे तो 8.41 लाख से 9.27 लाख तक रखी गई है। प्राइज रेंज एक्स-शोरूम हैं। मारुति सुजुकी कंपनी को कहना है कि Fronx CNG 28.51 km/kg का माइलेज देने में सक्षम है Maruti Fronx Sigma CNG का कंपीटियर कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई हुंडई की exter CNG कार से होने वाला है
Maruti Fronx Sigma CNG में 1197सीसी का पॉवरफुल इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड गियर मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में अवेलेबल करवाया गया है . इस गाड़ी का 1197सीसी का इंजन 6000 RPM पर 76.43 BHP की शक्ति एवं 4300RPM पर 98.5एनएम का टॉर्क बनाता है.
इस गाड़ी का इंजन 28.51 km /kg के माइलेज के साथ दिया गया है . फ्रांस सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइज 8.41 लाख रखी गई है है.cng car under 10 lakh
यह भी जाने
mahindra xuv 700: 2024 मॉडल हो गया है लॉन्च,जाने फीचर्स और और प्राइज
Hyundai AURA SX CNG
Hyundai निर्माता कंपनी ने AURA के साथ ही अब AURA का CNG वैरिएंट भी भारतीय बाजार में लांच की दिया है कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी हुंडई ने ऑफिशियल तौर पर AURA SX गाड़ी में CNG का विकल्प दिया है .
Hyundai aura CNG मॉडल 1.2-लीटर के डबल VTVT बायो ईंधन पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है . Hyundai Aura SX CNG मॉडल की प्राइज 8.56 लाख एक्स-शोरूम से प्रारंभ है.
Hyundai Aura SX CNG गाड़ी के न्यू वेरिएंट के कंपेरिजन में 69,000 रुपये ज्यादा होने वाली है. Sx CNG वाले वेरिएंट पेट्रोल वेरिएंट के कंपेरिजन में 95,000 रुपए ज्यादा महंगा है.
Hyundai AURA SX CNG में 1197सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जो की सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ में आता है
यह 1197सीसी का पॉवरफुल इंजन CNG के साथ में 6000 RPM पर 67.72BHP की शक्ति और 4000 RPM पर 95.2एनएम का टॉर्क बनाता है
.इस गाड़ी में CNG पर 22.0 km /kg का माइलेज देखने को मिलता है. गाड़ी की एक्स शोरूम प्राइज 8.23 लाख से शुरूहै.cng car under 10 lakh
Maruti Suzuki Desire CNG
Maruti Suzuki Desire CNG गाड़ी में एक 1197सीसी का इंजन दिया गया है, जो की सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही दिया गया है यह 1197सीसी का दमदार इंजन 6000 RPM पर 76.43BHP की शक्ति और 4300 RPM पर 98.5एनएम का टॉर्क बनाता है. इस गाड़ी के द्वारा 31.12 km/kg का माइलेज उपलब्ध करवाया जाता है इस गाड़ी की की एक्स शोरूम प्राइज भारतीय बाजार में 8.39 लाख से शुरू है.
TATA Tiago XZ Plus CNG
TATA Tiago XZ Plus CNG में एक 1199सीसी का दमदार इंजन दिया गया है , जो की सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आता है इस गाड़ी का इंजन 6000RPM पर 72BHP की शक्ति और 3500 RPM पर 95एनएम का टॉर्क बनाता है. इस गाड़ी का इंजन 26.49 km/kg का माइलेज देता है TATA Tiago XZ Plus CNG की एक्स शोरूम प्राइज 8.10 लाख से शुरू है.cng car under 10 lakh
अधिक जानकारी के लिए यहां विजिट करे