mahindra xuv 3xo price in india
साल 2024 के प्रारंभ में अप्रैल के महीने की 29 तारीख को 4 व्हीलर की टॉप कंपनी में से एक महिंद्रा कंपनी ब्रांड न्यू सब 4 मीटर वाली कॉम्पैक्ट suv लांच करने वाली है, हम आपको बता दे की इस गाड़ी का नाम mahindra xuv 3xo है
इस गाड़ी को महिंद्रा कंपनी की ही महिंद्रा xuv 300 का फेसलिफ्ट वाला वर्जन बताया जा रहा है महिंद्रा कंपनी ने अभी तक इस नई कार की लॉन्चिंग के बारे में क्या क्या जानकारी साझा की है आइए जानते है
mahindra xuv 3xo price in india
महिंद्रा कंपनी के ओनर श्री आनंद जी महिंद्रा ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर ट्विट करके नई xuv की झलक भी दिखाई और साथ ही कई जानकारियां भी दी।
Compact suv के सैगमेंट में सुजुकी की ब्रेजा टाटा की नेक्सन ओर किया की सोनेट में 4 मीटर से ज्यादा लंबी और हुंडई की क्रेटा जैसी कारो को कड़ी टक्कर देने के लिए महिंद्रा xuv 3×0 भारतीय बाजार में आने वाली है
यह गाड़ी दिखने में जितनी शानदार होगी फिचर्स में भी उतनी ही ज्यादा जबरदस्त होने वाली है तो आइए 29 अप्रैल को।भारतीय बाजार में लांच होने वाली शानदार suv के बारे में जानते है
नई xuv के लुक और डिजाइन है शानदार
जैसा की सूत्रों से जानकारी मिली है mahindra xuv 3xo को महिंद्रा के द्वारा बहुत सारे सेगमेंट्स के अंदर भारतीय बाजार में उतारा जाएगा पहले
यदि हम लुक और डिजाइन के बारे में बात करे तो इस गाड़ी में महिंद्रा कंपनी की नई आने वाली इलैक्ट्रिक कार्स की तरह लुक देखने को मिलेगा । महिंद्रा की यह xuv में एकदम नए शेप और डिजाइन के ग्रील्स डबल बैरल led projector हैडलैंप और अंग्रेजी भाषा के C शब्द के आकार के led DRL दिए जायेंगे
दूसरे की तुलना में ज्यादा बड़े सेंट्रल air intake के साथ शानदार बंपर डबल T टोन अलॉय व्हील्स, ज्यादा चौड़ी आकार की एलईडी टेललाइट , महिंद्रा कंपनी के ट्विन पिक आकार का लोगो और साथ ही में बड़ा सा टेलगेट भी देखने को मिलने वाला है
mahindra xuv 3xo में बहुत सारे नए और शानदार फिचर्स देखने को मिलने वाले है इन फिचर्स की लिस्ट में गाड़ी में दिया गया पेनारोमिक सनरूफ बहुत खास है। इस सनरूफ को कंपनी ने स्काइरूफ का नाम दिया है
इस कार में आप अंदर बैठकर रात्रि में आसमान में सितारों का आनंद ले सकते है। mahindra xuv 3xo में लेद रेट अप हॉल्स्ट्री, शानदार डैशबोर्ड, कार के केबिन का टेंप्रेचर कंट्रोल सिस्टम करने के लिए एड्रेनॉक्स एनेबल्ड रिमोट मौसम कंट्रोल की फैसिलिटी मिलती है
इसके अलावा इसमें 10.25 इन्च की टचस्क्रिन इनफॉर्मेशन सिस्टम और आधुनिक इंस्ट्रूमेंट वाला क्लस्टर, वेंटीलेशन वाली सीट, कनेक्टेड कार की तकनीक, वायर लेस मोबाइल कनेक्ट, बैक साइड AC वेंट , डबल क्लाइमेट कंट्रोल फीचर , USB का टाइप सी पोर्ट, हर्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम, एंबिएंट स्पीकर मोड सहित और भी कई फीचर देखने को मिलेंगे mahindra xuv 3xo price in india
mahindra xuv 3xo फिचर्स
महिंद्रा कंपनी की नई कार xuv में दिए गए फिचर्स और खासियत की यदि हम बात करे तो कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस चीज का अनुमान लगाया जा रहा है की नई लांच होने वाली xuv 3×0 में सुरक्षा फीचर का अधिक से अधिक ध्यान रखा गया है।
इस गाड़ी में सुरक्षा के लिए प्रत्येक सीट के लिए कुल 7 एयरबैग दिए गए है इसी के साथ गाड़ी में सेफ्टी के लिए और सड़क दुर्घटना से सुरक्षा के लिए चारो पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए है।
गाड़ी के दोनो सिरो पर पार्किंग के लिए आधुनिक सेंसर आइसोफिक्स बेबी सीट माउन्ट , एवं ebd विथ abs की तरह स्मार्ट और नए फिचर्स मिलेंगे बाहरी फिचर्स की यदि हम बात करे तो इस गाड़ी में नए दिखने वाले ग्रिल भी दिए गए है mahindra xuv 3xo price in india
इस गाड़ी में ब्रांड न्यू led drl और आगे की तरफ नए हैडलाइट और शानदार एलॉय व्हील भी दिए गए है दिए गए। महिंद्रा की इस नई xuv में बैक साइड में कनेक्टिंग वाले टेललाईट भी दिए गए है इस गाड़ी में महिंद्रा मोटर्स कंपनी ने 2 टर्बो चार्ज पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया है।mahindra xuv 3xo price in india
अगर इस गाड़ी के इंटिरियर की बात करे तो कार के केबिन में आरामदायक सिटिंग के लिए वेंटिलेटेड सीट्स और एंटरटेनमेंट के लिए प्रीमियम क्वालिटी का साउंड भी दिया गया है और साथ ही सबसे खास चीज ये है की इसमें पेनारोमिक सनरूफ दिया गया है।
महिंद्रा की xuv 3×0 में वायर लेस चार्जिंग सिस्टम , डायरेक्ट क्लाइमेट चेंज सिस्टम के साथ एक शानदार टच स्क्रीन भी दी गई है।mahindra xuv 3xo price in india
महिंद्रा xuv 3×0 के सुरक्षा फीचर
महिंद्रा की इस xuv में सेकंड लेवल का adas पैकेज देखने को मिल सकता है इस कार में टेन ड्राइवर के लिए सुरक्षा फीचर भी दिए जाने की संभावना है
गाड़ी की इंजन एवं परफॉर्मेंस
mahindra xuv 3xo के इंजन के बारे में यदि हम देखे तो इस गाड़ी में 1.2 litre का टर्बो पेट्रोल वाला इंजन 1.2 litre का टी gdi इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जाने वाला है ट्रांसमिशन के विकल्प में 6 गति के मैनुअल और 6 गति के ऑटोमैटिक गियर सिस्टम दिया गया है
mahindra xuv 3xo price in india
mahindra xuv 3xo गाड़ी की कीमत भारतीय बाजार में यदि देखी जाए तो अभी तक कंपनी ने इस बात के बारे में खुलासा नहीं किया है लेकिन अगर सूत्रों की माने तो कार की कीमत 8 लाख के एक्स शोरूम प्राइज के करीब लांच हो सकती है
अधिक जानकारी के लिए था विजिट करे
mahindra xuv 3xo price in india