Hyundai Verna N Line
लग्जरी कारें बनाने वाली कम्पनी Hyundai बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी नयी लग्जरी गाड़ी Hyundai Verna N Line को लांच करने की पूरी तैयारी कर रही है यह कार बहुत जल्द एक शानदार स्पोर्ट लुक्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है जो अपनी बहुत शानदार डिजाइन और अपने सभी नए और बढ़िया फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाली है Hyundai Verna कार भारतीय बाजार में बहुत ही ज्यादा प्रचलन में रहने वाली कार है जो भारतीय कस्टमर्स के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की जाती है Hyundai Verna N Line कार बहुत जल्द ही भारतीय कार बाजार में लॉन्च होने वाली है, अभी कुछ समय पहले ही Hyundai Verna N Line वेरिएंट की कुछ तस्वीरें मीडिया के सामने आई है, भारतीय सड़कों पर Hyundai Verna N Line की टेस्टिंग के समय इसकी तस्वीरे भारतीय मीडिया में बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही है
Hyundai Verna N Line कार की तस्वीरे सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है, भारतीय रोड पर इसकी टेस्टिंग के समय इसकी तस्वीरों को कैमरे में कैद किया गया था जिन तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है की Hyundai Verna N Line के बम्पर और कार के किनारो की और इर्द कलर का प्रयोग किया गया है। गाड़ी की टेस्टिंग के समय इस गाड़ी एलॉय व्हील्स को लाल केलिपर्स के साथ में देखा गया है जो की Hyundai Verna N Line के शानदार फीचर्स में से एक हो सकता है।लेकिन आप सभी को हम बता दे की Verna के टर्बो वाले वेरिएंट में लाल रंग के केलिपर्स पहले सी दिख चुके है लेकिन इस गाड़ी के SX और SX (O) मॉडल को अलॉय व्हील्स के साथ में देख सकते हैं
यह भी देखे – tata nano ev launching
Hyundai Verna N Line की डिजाइन
Hyundai Verna N Line कार की डिज़ाइन की यदि हम बात करे तो संभावना जताई जा रही है की यह गाड़ी इसके भारतीय बाजार में चलने वाले रेगुलर मॉडल्स की डिज़ाइन के अनुरूप ही हो सकती है लेकिन इस गाड़ी में सामने बम्पर, और साइड में स्कर्ट और रियर साइड स्पोइलर पर रेड पिनस्ट्रीप्स जैसे कई बदलाव किए जाने वाले है जो हमे देखने को मिलेंगे। इस गाड़ी के सस्पेंशन में बड़े परिवर्तन होने की संभावना जताई जा रही है जो इस कार को इसके रेगुलर आने वाले मॉडल्स से ज्यादा स्पीड तक ले जाने में समर्थ होने वाली है वहीं इस गाड़ी के इंटीरिअर की यदि हम बात करे तो संभावना जताई जा रही है की Hyundai i 20 N Line की तरह ही Hyundai Verna N Line में भी N Line नाम की बेजिंग देखने को मिल सकती है। लेकिन अब तक अभी तक कंपनी की और से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं किलिन्हाई लेकिन जब भी हमे इससे संबंधित जानकारी प्राप्त होगी हमारी टीम आपको इस से रूबरू करवाएगी
Hyundai Verna N Line की कीमत
Hyundai Verna के सभी फीचर्स की बात करे तो इस गाड़ी के पहले के वैरिएंट्स की ही तरह सभी फीचर्स एकदम शानदार जोड़े गए है। Hyundai Verna N Line 10.25 इंच की एक बड़ी टच स्क्रीन सपोर्ट और इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ देखने को मिलने वाली है जो, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले म्यूजिक सिस्टम्स को सपोर्ट करता है, Hyundai Verna N Line में साथ ही Color TFT Instrument Console, Voice Commanding सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे शानदार और अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है
Hyundai Verna N Line का इंजन
Hyundai Verna N Line गाड़ी को चलाने के लिए सिर्फ एक पेट्रोल के इंजन का विकल्प देखने को मिलने वाला है, यह इंजन 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल यएल का इंजन होगा जो 163BHP की पावर के साथ 253NM का टॉर्क जनरेट करने में समर्थ होगा यह संभावना जताई जा रही है की Hyundai Verna N Line 7-Speed DCT के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी अभी यह भी देखना शेष है की क्या Hyundai Verna N Line 6 Speed मेनुअल के ऑप्शन के साथ भी मिल सकती है की नहीं, हम ऐसा इसलिए कह रहे है की कुछ ही समय पहले Hyundai i 20 के अपडेट N-Line वेरिएंट को 6 स्पीड के मेनुअल विकल्प के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था
Hyundai Verna N Line के सेफ्टी फीचर्स
Hyundai की गाड़ियों मे बहुत ही अच्छी सेफ्टी के फीचर्स देखने को मिलते रहे है , इसी कारण से यह संभावना जताई जा रही है की Hyundai Verna N Line कस्टमर्स की सेफ्टी के लिए काफी बेहतर सेफ्टी फीचर्स देगी । Hyundai Verna N Line गाड़ी में सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, टायर में प्रेशर कंट्रोल सिस्टम , इलेक्ट्रॉनिक ऑपरेटेड स्टेब्लिटी कंट्रोल सिस्टम , हिल हॉल असिस्ट सिस्टम , और पार्किंग सेंसर जैसी सेफ्टी फैसिलिटी मिलने की संभावना है
Hyundai Verna N Line लॉन्च डेट
Hyundai Verna N Line कार के लवर्स को इस गाड़ी के लॉन्च होने का बहुत समय से बेसब्री से इन्तजार है, लेकिन अब तक कंपनी की और से इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन 2024 में यह कार भारतीय कार बाजार में लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है
अधिक जानकारी के लिए यहां विजिट करेHl