WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ipl 2024 orange cap:धोनी के शेर गायकवाड़ का कमाल, विराट कोहली को पीछे छोड़ ऋतुराज गायकवाड़ बन गए हैं ऑरेंज कैप होल्डर

Rajat Sharma
5 Min Read

ipl 2024 orange cap

भारत का आईपीएल पूरे विश्व में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला क्रिकेट लीग बन चुका है इसी के चलते पूरी दुनिया की नजर आईपीएल के खिलाड़ियों और उनकी परफॉर्मेंस पर रहती है।

इस साल टूट रहे है सारे आईपीएल रिकॉर्ड

इस साल आईपीएल में एक से एक धुरंधर खिलाड़ी लगातार रन पर रन बनाकर पुराने रिकॉर्ड को धराशाही कर रहे है अगर हम इस साल की बात करे तो अभी तक आईपीएल के इतिहास के दो सबसे बड़े टोटल सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजो द्वारा बना दिए गए है ipl 2024 orange cap

दिनांक 22 मार्च 2024 को प्रारंभ हुआ आईपीएल 26 मई को होने वाले फाइनल जो के चेनई के चिदंबरम मैदान में होने वाला है के दिन समाप्त होगा

विजेता टीम को अंतिम मैच जीतने के बाद चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया जाएगा और विजेता टीम के अलावा दूसरी टीम के खिलाड़ियों को भी अपनी परफॉर्मेंस के आधार पर व्यक्तिगत सम्मान से नवाजा जाएगा।ipl 2024 orange cap

आईपीएल के इस खेल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप से सम्मानित किया जाता है जो इस मुकाबले के मुख्य सम्मान में से एक है

दुनिया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली क्रिकेट लीग दुनिया भर के क्रिकेट के सामने हर साल नई प्रतिभा को उजागर करता है और एक से एक शानदार बल्लेबाज खेलते हुए देखने को मिलते है

यह भी जाने– indian cricket team t20: जानिए कोन कोन होंगे टी 20 वर्ल्ड कप के इंडिया स्कॉड में 

आईपीएल में खेल के दौरान जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाता है उसे मैदान में ऑरेंज कैप पहने का अधिकार मिलता है और साल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ऑरेंज कैप जीतते है

ipl 2024 orange cap ऋतुराज बन चुके है ऑरेंज कैप होल्डर

ipl 2024 orange cap

फिलहाल इस आईपीएल में 10 मैच खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स जो की धोनी की आर्मी मानी जाती है टीम के कप्तान और खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने 509 रन बनाए है को की इस साल सर्वाधिक है और इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप होल्डर बन चुके है

 दुनिया भर में है आईपीएल के फैन

भारत के क्रिकेट फैंस के साथ दुनिया के सभी खेलप्रेमी अभी के समय भारत में हो रहे आईपीएल का आनंद ले रहे है आईपीएल में इस सीजन में तो जैसे बल्लेबाज कहर ही ढा रहे है रनो की तो जैसे बारिश हो रही है उसी तरफ यदि गेंदबाजी की बात करे तो वो भी रोज कोई न कोई नया रिकॉर्ड बना रहे है  ipl 2024 orange cap

जैसा की हम सभी जानते है आईपीएल में सभी बल्लेबाजी के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने की होड़ हमेशा लगी रहती है और उसी तरफ गेंदबाजों में भी सब ज्यादा विकेट लेने की होड़ मची रहती है

इस मैच में मिली गायकवाड़ को ऑरेंज कैप

ipl 2024 orange cap

आईपीएल में इस साल 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच में जोरदार मुकाबला देखने को मिला इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को।उनके ही होम ग्राउंड में 7 विकेट से करारी हार का सामना करवाया। इस मैच में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंदों पर 62 रन बनाकर अर्धशतक पूरा किया।

साल 2024 का आईपीएल सीजन जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे मुकाबलों की रोमांचक स्थिति बढ़ती जा रही है खिलाड़ियों के बीच प्रतिदिन सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने की होड़ मची रहती हैं इसी बीच ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के बीच ऑरेंज कैप को लेकर रेस चल रही हैंipl 2024 orange cap

ये है विराट और ऋतुराज के रन और औसत

ipl 2024 orange cap

ऋतुराज गायकवाड़ ने इस साल के आईपीएल में एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए है और उनका रनो का औसत 63.62 रहा है ऋतुराज ने इस साल सबसे ज्यादा 53 बाउंड्री को अपने नाम किया है

रन बनाने कीइस रेस में विराट कोहली दूसरे स्थान पर आ गए है उन्होंने 10 मैच खेलकर 71.42 के औसत से 500 रन पूरे किए है उन्होंने भी ऋतुराज की तरह एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए है।ipl 2024 orange cap

अधिक जानकारी के लिए यहां विजिट करे–ipl 2024 orange cap:धोनी के शेर गायकवाड़ का कमाल, विराट कोहली को पीछे छोड़ ऋतुराज गायकवाड़ बन गए हैं ऑरेंज कैप होल्डर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *