WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2024: PBKS beat GT easily GT को देखना पड़ा हार का मुंह, PBKS ने आखिरी गेंदों में मैच को अपने नाम किया

Rajat Sharma
5 Min Read

PBKS beat GT easily

GT और PBKS के बीच आज आईपीएल 2024 का 17बीवां मुकाबला अहमदबाद में स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया । इस मैच में गुजरात तीसरी जीत दर्ज करने को उतरी जबकि पंजाब दूसरी जीत हासिल करने के लिए खेलती नजर आई और PBKS ने इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया दोनों टीमों के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली गिल के नेतृत्व वाली टीम गुजरात का पंजाब के खिलाफ मुकाबले में पलड़ा भारी नजर आ रहा था GT और PBKS का ipl में अब तक तीन ही बार आमना-सामना हुआ है। इसमें GT ने दो मैचों में जीत हासिल की जबकि PBKS ने एक मैच में जीत का स्वाद चखा था और आज के मैच में भी एकबार फिर PBKS ने दिखा दिया की वो किसी से कम नहीं है उनका इंपैक्ट प्लेयर चुनने का फैसला भी एकदम सही साबित हुआ गिल ने इस साल आईपीएल में एक पारी में सबसे अधिक स्कोर बनाया लेकिन मैच को अपने खेमे में नहीं कर पाए और करारी हार का सामना करना पड़ा पंजाब के खिलाड़ी शशांक शर्मा ने आखिरी से एक गेंद पहले ही मैच को पंजाब के खेमे में डाल दिया

GT vs PBKS

GT की बैटिंग:

आज के GT vs PBKS के मैच ने GT की तरफ से ओपनिंग करने रिद्धिमान साहा उतरे उन्होंने 2 चोको के साथ 13 गेंदों में 11 रन मारे उसके बाद टीम के कप्तान शुभमन गिल उतरे और उन्होंने आईपीएल 2024 की सबसे ज्यादा रनो की पारी खेली उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाकर मात्र 48 गेंदों में 89 रनो की पारी खेल दी और 20 ओवर तक नाबाद रहे उसके बाद कैन विलियमसन बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 4 चौके लगाकर 22 गेंदों में 26 रन बनाए और आउट हो गए उसके बाद साई सुदर्शन बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 6 चौके के साथ 19 गेंदों में 33 रन जड़ दिए उनके बाद वी शंकर बल्लेबाजी करने उतरे और 10 गेंदों में सिर्फ 8 रन ही बना पाए और आउट हो गए उसके बाद GT की और से राहुल तेवतिया ने धुआदर बल्लेबाजी करते हुए 1 छक्के और 3 चोको के साथ मात्र 8 गेंदों में 23 रन जड़ दिए और नाबाद रहे

Kkr और dc के मैच के बारे में जानने के लिए यहां देखेKKR beat DC easily 

PBKS की बैटिंग:

आज के मैच में पंजाब की टीम PBKS की शुरुवात इतनी अच्छी नहीं रही टीम के कप्तान शिखर धवन अपनी दूसरी ही गेंद पर 1 रन बनाकर ही आउट हो गए जे बैरस्ट्रो बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 4 चौके लगाकर 13 गेंदों में 22 रनो की पारी खेली उसके बाद PBKS की और से पी सिंह बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 24 गेंदों में 35 रन बनाए उनके बाद सेम करन बल्लेबाजी करने आए और 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए सेम करन के बाद एस रजा बल्लेबाजी करने आए और 16 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद शशांक सिंह बल्लेबाजी करने आए और टीम को जीतते हुए 4 छक्के और 6 चोको के साथ मात्र 29 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहे उसके बाद जीतेश शर्मा बल्लेबाजी करने उतरे और 2 छक्के के साथ 8 गेंदों के 16 रन बनाकर आउट हो गए 4 छक्के और 6 चोको के साथ मात्र 29 गेंदों में 61 रन उसके बाद ए शर्मा बल्लेबाजी करने आए आए और 3 चौके और 1 छक्के के साथ 17 गेंदों में 31 रनो की पारी जीतने वाली पारी खेली उसके बाद बरार 2 में 1 पर नाबाद रहे और PBKS के इस मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया

GT की प्लेइंग इलेवन:

शुभमन गिल , ऋद्धिमान साहा , साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद और मोहित शर्मा।

PBKS की प्लेइंग इलेवन:

शिखर धवन , जॉनी बेयरस्टो , प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा सैम करन लियाम लिविंगस्टोन हर्षल पटेल हरप्रीत बराड़ कागिसो रबाडा राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह

 

अधिक जानकारी के लिए यहां विजिट करे

GT vs PBKS 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *