RR beat MI easily in today match
MI और RR के बीच आईपीएल 2024 का 14वां मैच आज खेला गया RR ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था MI ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन का स्कोर खड़ा किया और RR को 126 रन का लक्ष्य दिया , जिसे RR ने ने 6 विकेटों और 27 गेंदों के शेष रहते हासिल कर लिया। आज का मैच वानखड़े स्टेडियम में खेला गया
आज के मैच में RR ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया आईपीएल के 14वें मैच में राजस्थान RR ने MI के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज कर अपनी जीतने की लहर को बनाकर रखा और तालिका में 6 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर पहुंच गई। वहीं,MI अब तक इस साल में पहली जीत नहीं हासिल कर पाई है और 10वें स्थान पर आ गई है
CSK vs DC के बारे में जानकारी के लिए यहां विजिट करे DC beat CSK in tommorow match
MI की बैटिंग
MI की और से सबसे पहले ओपनिंग करते हुए ईशान किशन ने 14 गेंदों में 16 रनो की पारी खेली इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जड़ा और आउट हो गए उसके बाद मैदान पर रोहित शर्मा आए और अपनी आज के मैच की पहली ही गेंद पर आसानी से आउट हो गए जिससे फैंस बहुत ही निराश हो गए रोहित शर्मा के बाद धीर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन रहस्यमय ढंग से वह भी रोहित की तरह ही अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए उसके बाद बल्लेबाजी करने आए इंपैक्ट प्लेयर ड्रेविस भी रोहित और धीर की तरह पहली गेंद पर आउट हो गए और बॉलर ट्रेंट बोल्ट ने हैट्रिक ले ली MI के लगातार विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने तिलक वर्मा आए और 29 गेंदों में 32 रनो की पारी खेली और 2 छक्के भी अपने नाम किए तिलक वर्मा के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे और 21 गेंदों में 34 रन बनाकर टीम का हौसला बंधे रखा हार्दिक ने अपनी पारी में 6 चौके अपने नाम किए उनके बाद पियूष चावला 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए और टीम डेविड भी 24 में 17 ही बना पाए कोर्टजी 9 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद बुमराह 9 में 8 रन बनाकर और मधवाल 5 में 4 रन बनाकर नाबाद रहे
RR की बैटिंग
RR की और से पहले ओपनिंग करते हुए जायसवाल ने 6 में 10 रन बनाए और आउट हो गए उसके बाद जॉस बटलर 16 में 13 रन बनाकर आउट हो गए कप्तान संजू सैमसन 10 में 12 रनो के साथ 3 चौके लगाकर आउट हो गए उसके बाद पराग ने एक बड़ी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 54 रन बनाए और 5 चौके और 3 छक्के जड़े और अपनी टीम को जीत की और ले गए उसके बाद आश्विन 16 गेंदों में 16 रन और एक चौका लगाकर आउट हो गए दुबे 8 गेंदों में 6 रन और एक चौके के साथ नाबाद रहे
MI की प्लेइंग इलेवन :
रोहित शर्मा ईशान किशन नमन धीर तिलक वर्मा हार्दिक पंड्या टिम डेविड डेवाल्ड ब्रेविस शम्स मुलानी गेराल्ड कोएत्जी पीयूष चावला ल्यूक वुड जसप्रीत बुमराह
RR की प्लेइंग इलेवन:
यशस्वी जायसवाल जोस बटलर संजू सैमसन रियान पराग शिमरन हेटमायर ध्रुव जुरेल रोवमैन पॉवेल आर अश्विन ट्रेंट बोल्ट आवेश खान संदीप शर्मा युजवेंद्र चहल
अधिक जानकारी के लिए यहां देखे MI vs RR match