LSG beat PBKS
आज आईपीएल 2024 के 11 वें मैच में LSG ने पंजाब को 21 रन से हरा दिया यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
LSG ने PBKS को अपने घरेलू मैदान में 21 रन से हरा दिया PBKS की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट गवाकर सिर्फ 178 रन ही बनाए
LSG की बैटिंग
LSG ने PBKS के खिलाफ तेजी से रन बनाने की शुरुवात की क्विंटन डि कॉक ने शुरुआत से अच्छी पारी खेली लेकिन केएल राहुल 15 रन बनाकर आउट हो गए। 8 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 2 विकेट के साथ 65 रन हो गया इसके बाद क्विंटन डि कॉक ने 34 गेंदों का सामना करते हुए अपने आईपीएल करियर का 26 वा अर्धशतक लगाया बाद में निकोलस पूरन ने मैदान में आते ही चौके-छक्के लगाए और उनके बल्ले से 21 गेंदों पर 42 रन आए लेकिन रबाडा ने उनकी पारी को समाप्त किया फिर आखिरी में क्रुणाल पांड्या ने 22 गेंदों पर 43 रनो की पारी खेली। और नाबाद रहे इस तरह LSG ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर PBKS को 200 रनो का टारगेट दिया
PBKS के लिए सैम करन ने 3 और अर्शदीपने 2 विकेट लिए रबाडा और राहुल चाहर को 1-1 विकेट मिला।
RCB और KKR के मैच के बारे में जाने RCB vs KKR
PBKS की बैटिंग
पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने अपने स्टाइल में 50 गेंदों में 70 रनो की पारी खेली जॉनी बेयरिस्टो ने भी धुवादार पारी खेली और 3 चौके और 3 छको के साथ मात्र 29 गेंदों में 42 रन बनाए प्रभ सिमरन सिंह ने 271 के स्ट्राइक रेट से 7 गेंदों में 19 रन बनाए इसके बाद जीतेश शर्मा 9 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए लिविंगस्टन 17 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे आज के मैच में ऑलराउंडर सेम करन अपनी पहली गेंद पर आउट हो गए और आखिर में शशांक सिंह 7 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद रहे
PBKS प्लेयिंग 11 – शिखर धवन जॉनी बेयरस्टो. लिविंगस्टोन, सैम करन जितेश शर्मा शशांक सिंह हरप्रीत बराड़। हर्षल पटेल। कैगिसो रबाडा। राहुल चाहर अर्शदीप सिंह
LSG की प्लेयिंग 11- क्विंटन डी कॉक केएल राहुल देवदत्त पडिक्कल आयुष बदोनी निकोलस पूरन मार्कस स्टोइनिस क्रुणाल पंड्या रवि बिश्नोई मोहसिन खान मयंक यादव मणिमारन सिद्धार्थ