WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RCB vs KKR: KKR beat RCB आज RCB को देखना पड़ा हार का मुंह, KKR 7 विकेट से जीता

Gajendra sharma
4 Min Read

KKR beat RCB

भारत में इस समय आईपीएल का माहोल चल रहा है आज 29 मार्च को चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और KKR के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया

मैच में KKR ने बाजी मारी और RCB को मुंह की खानी पड़ी KKR ने मैच को 7 विकेट से जीत लिया है

RCB इस साल अपना पहला मैच 22 मार्च को CSK से हार गई थी वही दूसरे मुकाबले में RCB PBKS को हराकर विजेता बनी और आज के मैच में RCB को ipl2024 में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा इस साल RCB की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे है वही दूसरी ओर KKR की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे है दोनो कप्तान अच्छी खिलाड़ी होने के साथ साथ कप्तानी की भी अच्छी योग्यता रखते है लेकिन आज के मैच में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में RCB ने मैच को हाथो से गवा दिया है

इसी के साथ KKR ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना झंडा गाड़ दिया है

 

KKR vs RCB मैच की पिच रिपोर्ट मोसम की स्थिति और टीमों के बारे में जाने KKR vs  RCB match

RCB की बल्लेबाजीKKR ने मारी बाजी,RCB को देखना पड़ा हार का मुंह


RCB ने KKR के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गवाकर 182 रन बनाए बनाए और KKR को 183 रनो का लक्ष्य दिया। RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 83 रनो की बड़ी पारी खेली ।

RCB ने पहले बैटिंग करते हुए अपने दूसरे ओवर में पहला विकेट खो दिया कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 6 गेंदों में 8 रन बनाए कैमरन ग्रीन ने मात्र 21 गेंदों में ही 33 रन जड़ दिए इसके अलावा RCB के स्टार बल्लेबाज मैक्सवेल ने 19 गेंदों में 28 रनो की पारी खेली। रजत पाटीदार KKR के खिलाफ केवल 3 रन ही बना सके अनुज रावत ने भी सिर्फ तीन रन बनाए। दिनेश कार्तिक 8 गेंदों में 20 रनो की दमदार पारी खेलकर आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए RCB पूर्व कप्तान कोहली ने 59 गेंद में 83 रन बनाए। और नाबाद रहे विराट कोहली के KKR के खिलाफ चार चौके और चार छक्के लगाए। KKR के गेंदबाजो में आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए

KKR की बल्लेबाजी

RCB से दिए गए 183 रन के टारगेट को चेस करते हुए KKR के ओपनिंग बल्लेबाज फिलिप साल्ट और सुनील नरेन ने टीम की ओर से एक बड़ी शुरुवात की दोनों ने मिलकर 86 रन की पार्टर्नशिप की नरेन 22 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौके लगाए और 47 रन जड़कर आउट हुए फिलिप साल्ट 30 रन बनाकर आउट हो गए बाद में वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों में 50 रन जड़ दिए लेकिन जीत से कुछ रन पहले उन्हें आउट होकर लौटना पड़ा श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों में 39 रन बनाए और नाबाद रहे रिंकू सिंह राजपूत ने नॉटआउट रहकर 5 रन बनाए.

 

इस जीत के साथ KKR प्वाइंट टेबल में 2 मैच जीतकर CSK के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *