RCB vs KKR: today rcb playing against kkr
भारत में इस समय आईपीएल का माहोल चल रहा है कल 28 मार्च के मैच में राजस्थान दिल्ली को हराकर विजेता बनी इसी के चलते आज 29 मार्च को चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और KKR के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। इस साल आईपीएल में RCB ने कुल 2 मैच खेले जिसमे से एक मैच जीता वही दूसरी ओर KKR ने इस साल एक ही मैच खेला जिसमे वो विजेता रही
RCB इस साल अपना पहला मैच 22 मार्च को CSK से हार गई थी वही दूसरे मुकाबले में RCB PBKS को हराकर विजेता बनी आज का मैच काफी रोमांचक होगा क्योंकि दोनो टीम एक ही पायदान पर खड़ी है जैसा की आईपीएल के इतिहास में देखा गया है RCB अब तक एक भी बार ट्रॉफी नही जीत पाई है लेकिन इस साल फैंस का कहना कुछ और ही है इस साल RCB की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे है वही दूसरी ओर KKR की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे है दोनो कप्तान अच्छी खिलाड़ी होने के साथ साथ कप्तानी की भी अच्छी योग्यता रखते है MI VS SRH MATCH details
अब देखना यह है की क्या RCB अपनी आईपीएल 2024की दूसरी जीत हासिल कर पाएगी या KKR आज भी चिन्नास्वामी में अपना झंडा गाड़ देगी
पिच रिपोर्ट
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिचें ज्यादातर सपाट होती हैं और बल्लेबाजों के लिए अच्छी होती है लेकिन स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है। पर दोनों टीमों के पास पावर हिटर हैं इसलिए हम एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कर पाएंगे साथ ही यहां पर रन चेज की संभावना भी अधिक हो सकती है for more updates visit site
मौसम की स्तिथि
मैच की शुरुआत में बेंगलुरु का तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है लेकिन बाद में समय के साथ 26 डिग्री तक ठंडा हो सकता है बारिश की कोई संभावना नहीं है और नमी 41% से नीचे रहने का अनुमान है
आरसीबी की टीम: फाफ डु प्लेसिस , ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह , सौरव चौहान।
केकेआर की टीम: श्रेयस अय्यर , नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन।
टॉस हमेशा की तरह शाम 7 बजे होगा और 7 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा