CSK vs SRH match pitch report and match prediction
Ipl 2024 के 18 वे मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन CSK और SRH की टीमें राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम में आमने-सामने उतरेंगी दोनों टीमों के बीच होने वाला आज का मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि एक तरफ तो फैंस के दिलो पर राज करने वाले CSK के टॉप बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के चुने हुए खिलाड़ी होंगे और वही सामने की तरफ अभी तक के आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली SRH होगी. इस मैच के लिए CSK की प्लेइंग इलेवन में बदलाव दिखने की पूरी संभावना है , जबकि SRH बिना किसी बदलाव के बिना ही मैदान में उतर सकती है. तो आइए देखते हैं की आज के मुकाबले की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रीडिक्शन कैसा होने वाला है CSK की और से बहुत अच्छी फॉर्म में चलते हुए तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के बगैर ही CSK आज शुक्रवार को ipl में SRH से भिड़ेगी DC से पिछले मैच में हार के बाद CSK की टीम जीत के रास्ते पर लौटने के लिए आज मैच में उतरेगी। Ipl के इस इतने ज्यादा लंबे टूर्नामेंट में टीम की परफॉर्मेस में उतार-चढ़ाव आना बहुत ही सामान्य बात है और CSK के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने DC से मैच में मिली करारी हार के बाद भी यही बात कही थी उन्हें और उनके खास जोड़ीदार रचिन रविंद्र को आज के मुकाबले में घूमती हुई गेंदों का सामना करने के लिए एकदम तैयार रहना होगा जिसमें वह DC के खिलाफ हुए मुकाबले में नही कर पाए थे
CSK और SRH के मैच की पिच रिर्पोट
हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम में गुजरे कुछ समय से बैटिंग विकेट देखने को ज्यादा मिल रहे है इसी स्थिति में CSK और SRH के बीच में हम लोगो को आज एक बहुत ज्यादा हाई स्कोरिंग पारी देखने को मिलेगी आज का मुकाबला बहुत ही रोमांचक देखने को मिल सकता है हैदराबाद के इसी मैदान पर MI के खिलाफ खेलते हुए SRH ने ipl इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया था, जो 277 रनों का था. जवाब में MI की टीम 20 ओवरो में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रनो पर पहुंच गई थी. अब CSK और SRH के बीच मैच में भी बैटिंग पिच देखने को मिलने की संभावना जताई जा रही है
PBKS or GT के मैच के बारे में जानने के लिए यहां विजिट करें PBKS beat GT easily
CSK vs SRH का मैच प्रीडिक्शन
CSK ने इस साल के ipl सीज़न में अब तक 3 मैच ही खेले हैं, जिसमें से उनको दो में जीत मिली और 1 में DC से हार का सामना करना पड़ा था . दूसरी ओर SRH ने भी 3 मैच ही खेले है , लेकिन SRH को सिर्फ 1 में ही जीत मिली. CSK और SRH के बीच आज खेले जाने वाले इस मैच को लेकर हमारा प्रीडिक्शन तो यही कहता है कि डिफेंडिंग चैंपियन CSK की टीम घरेलू टीम SRH पर भारी पड़ेगी
धोनी के ऊपरी क्रम पर खेलने की उम्मीद कम:
इस साल ipl में महेंद्र सिंह धौनी के फैन और बाकी क्रिकेट प्रेमी महान बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को आठवें नंबर के स्थान पर उससे ऊपर बल्लेबाजी करने की कामना कर रहे है उन्होंने DC के साथ खेले गए पिछले मैच में अपना पुराना मैच को फिनिश करने वाला फॉर्म एक बार फिर दिखाते हुए मात्र 16 गेंद में नाबाद 37 रन जड़ दिए थे। वैसे तो आज के मैच में भी उनके ऊपर आने की संभावना बहुत कम ही है क्योंकि वह नए और शानदार बल्लेबाज शिवम दुबे और समीर रिजवी को मैच फिनिशर के रूप में देखना चाहते हैं।
CSK की आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, जडेजा, महेंद्र सिंह धौनी , दीपक चाहर , तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना या शार्दुल ठाकुर. .इम्पैक्ट प्लेयर- महीश तीक्ष्णना या मथीशा पथिराना.
SRH के आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा , एडेन मार्करम , हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस , भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे उनादकट. इम्पैक्ट प्लेयर- वाशिंगटन सुंदर या उमरान मलिक.
अधिक जानकारी के लिए यहां देखे