WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Upcoming electric cars: Top 3 upcoming electric cars in India भारत में आने वाली इन 3 इलेक्ट्रिक कारों का हो रहा है लंबे समय से इंतजार, आप भी देखिए लिस्ट

Rajat Sharma
6 Min Read

Top 3 upcoming electric cars in India

भारत में electric वाहनों का बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है, धीरे-धीरे लोग electric कारो को इस्तेमाल कर रहे हैं. वाहन बनाने वाली कंपनियां भी अपने मॉडल्स का विस्तार भारत में कर रही हैं, तो आइए आज आपको इस वर्ष भारत में लॉन्च होने वाली टॉप-3 electric कारों के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये से 40 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है

TATA PUNCH ElECTRIC:

टाटा मोटर्स ने Acti. EV प्लेटफॉर्म पर आधारित अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी को लॉन्च करने का फैसला लिया है पंच ईवी एक टोटल इलेक्ट्रिक वेरिएंट होने वाला है जो टाटा की ही नेक्सन कार की स्टाइल से मिलती जुलती है इसके अलावा इसमें एक्सटीरियर में नए अपडेटेड टेल लाइट, एयरोडायनमिक डिजाइंड एलॉय व्हील भी मिलते हैं. अगर हम कार के केबिन में बदलावों के बारे में देखे तो 2- स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी टाटा की इस electric कार में दिया गया है , और रिवाइज्ड डैशबोर्ड लेआउट और नया टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी इस कार में दिया गया है . इस electric कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन, 10.25 इंच का ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स भी दी गई है इसके साथ भी टाटा ने अपने कस्टमर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 6 एयरबैग्स और एक 360 डिग्री कैमरा भी दिया है वहीं सेफ्टी फीचर्स में गाड़ी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटो-होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है. अगर हम इस टाटा पंच electric कार की कीमतों की बात करें तो यह कार हमे 11 लाख से 15.5 लाख रुपये एक्स- शोरूम शोरूम प्राइस के साथ देखने को मिलेगी . इसमें 25 kWh और 35 kWh के दो बैटरी पैक मिलते है जो 321 km और 421 km की रेंज उपलब्ध करवाने में सक्षम होने वाले है

 

यह जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करे

2 Family Car Launched Soon In Indian market from MARUTI

CITROEN C3X ELECTRIC:

भारत में C3X क्रॉसओवर सेडान एक नए और दमदार electric वेरिएंट में आने के लिए एकदम तैयार हो चुकी है , जिसे स्टैंडर्ड मॉडल्स से अलग बनाने के लिए डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए जाने वाले है . इसमें EV-स्पेसिफिक डिफरेंस के साथ कूप जैसी शानदार रूफ देखने को मिलेगी. ये electric सेडान कार भी C3x और C3 Aircross SUV कार के जैसे ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने की संभावना जताई जा रही है . हालांकि अभी तक कंपनी की और से इसकी डिटेल्स लिमिटेड ही दी गई हैं.यदि हम पॉवरट्रेन के बारे में बात करें तो इसमें लगभग 44 kWh का बड़ा बैटरी पैक और अधिक मजबूत electric मोटर होने की संभावना है . C3Xx के समान इसमें 10.2 -इंच का बड़ा टचस्क्रीन, एकदम नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 6 एयरबैग और एक रिवर्स कैमरा दिया जाने वाला है . सिट्रोएन C3X electric कार अनुमान के अनुसार 2024 के सितंबर में लॉन्च होने की संभावना है , यदि हम इसकी कीमत की बात करें तो 15 से 20 लाख रुपये के बीच होने की संभावना जताई जा रही है

TATA CURVV ELECTRIC:

भारत में आने वाली नई टाटा कर्व EV टाटा कंपनी के लिए नए मॉडल की शुरूआत होने वाली हैं. इसकी डिजाइन और लैंग्वेज टाटा कंपनी की बाकी electric एसयूवी कार , नेक्सन EV और पंच EV की तरह होने वाली है , जिसमें फ्रंट की ओर लंबी एलईडी डीआरएल की पट्टी, हेडलाइट्स के लिए इस गाड़ी में ट्रेंग्युलर हाउसिंग और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स उपलब्ध करवाई जायेगी इस कार का केबिन बहुत ही न्यूनतम अपील पेश करने की संभावना रखता है जो इंफोटेनमेंट और कार के ड्राइवर के डिस्प्ले के लिए ड्युअल डिजिटल डिस्प्ले द्वारा हाइलाइट किया जाने वाला है . नेक्सन EV और हैरियर EV के बीच में रहने वाली इस electric कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में टाटा द्वारा अपने कस्टमर्स के साथ मुख्य फीचर्स शेयर करने की उम्मीद की जा रही है जिसमें बड़ी टचस्क्रीन, इंफोटेनमेंट यूनिट , फूली टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल और SDS जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे . यदि हम इस electric कार में पॉवरट्रेन की बात करते है तो CURVV electric कार को कई प्रकार बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारे जाने की संभावना है . जिसमें 30 kWh और 40.5 kWh शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है टाटा की यह कर्व electric कार अनुमानित रूप से 2024 के अप्रैल में भारत में लॉन्च हो सकती है, अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो 20 से 25 लाख रुपये होने की संभावना जताई जा रही है

 

और अधिक जानने के लिए यहां विजिट करें

Top upcoming electric cars in india 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *