KKR beat DC easily
भारत ने अभी ipl का माहोल चल रहा इस साल कई रिकॉर्ड भी टूट रहे है और कई टीमें अपनी नई ताकत और आत्म विश्वास के साथ प्रदर्शन कर रही है और कई नए और शानदार खिलाड़ी सामने आए है जो क्रिकेट इतिहास के एक से एक बड़े महान खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ रहे है या पास आ गए हैं इसी के साथ इस आज KKR और डीसी आमने सामने हुई आज 3 अप्रैल को ipl 2024 का एक मुख्य मैच DC और KKR के बीच खेला गया यह मैच विशाखापट्टनम में खेला गया DC हाल ही में CSK जेसी बड़ी टीम को हराकर अपनी काबिलियत साबित कर चुकी है DC के कप्तान ऋषभ पंत के CSK के खिलाफ लगाए अर्धशतक ने DC का हौसला और बढ़ा दिया है। अर्धशतक पारी ने न ही सिर्फ ऋषभ पंत की फॉर्म में वापसी लाई बल्कि साथ ही DC को आईपीएल -17 में पहली जीत भी दिलाई है और KKR भी इस साल काफी मजबूत टीम के रूप में उभरी है आज के मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए और DC को 273 रन का पहाड़ जैसा टारगेट दिया उसी बीच DC की शुरुवात बहुत खराब रही DC 17.2 ओवर में 166 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और 106 रनो से मैच हार गई
KKR की बैटिंग:
KKR ने आज ऐतिहासिक रूप से बल्लेबाजी करते हुए ipl के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया KKR ने आज 7 विकेट के नुकसान पर 272 रनो की पारी खेली KKR के और से सबसे पहले पी साल्ट बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 4 चोको के साथ 12 गेंदों में 18 रनो की पारी खेली और आउट हो गए उसके बाद KKR की और से सुनील नारायण बल्लेबाजी करने आए उन्होंने इस साल आईपीएल के सीजन में एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन मारे उन्होंने 7 चोको और 7 छक्के के साथ मात्र 39 गेंदों में 85 रनो की पारी खेली उसके बाद KKR की तरफ से रघुवंशी बल्लेबाजी करने आए यह उनके ipl कैरियर का पहला मैच था और पहले ही मैच ने धुआदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 5 चोको और 3 छक्के के साथ 27 गेंदों में 54 रनो की बड़ी पारी खेली उसके बाद KKR की और से आंद्रे रसल बल्लेबाजी करने आए और unhkn 4 चोको और 3 छक्के के साथ 19 गेंदों में 41 रनो की शानदार पारी खेली उसके बाद बल्लेबाजी करने कप्तान श्रेयस अय्यर मैदान में उतरे और 2 छक्के के साथ 11 गेंदों में 18 रन जड़ दिए उनके बाद KKR की और से रिंकू सिंह आए और 1 चौके और 3 छक्के के साथ मात्र 8 ही गेंदों में 26 रन जड़ दिए इसके बाद वेंकटेश अय्यर 2 गेंदों में 5 रनो के साथ नाबाद रहे उसके बाद आर सिंह 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए और मिचल स्टार्क 1 पर 1 के साथ नाबाद रहे।
RCB vs LSG के मैच के बारे ने जानने के लिए यहां विजिट करे LSG won the match against RCB
DC की बैटिंग:
KKR की तरफ से इतना बड़ा ऐतिहासिक लक्ष्य मिलने के बाद DC की शुरुवात बहुत खराब रही DC की और से डेविड वार्नर सबसे पहले बल्लेबाजी करने आए और 2 चौके और 1 छक्के के साथ 13 गेंदों में 18 रनो पर आउट हो गए उनके बाद DC की और से पी शॉ बल्लेबाजी करने आए और 2 चोको के साथ 7 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद DC की और से मार्श बल्लेबाजी करने आए और अपनी आज के मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए उसके बाद इंपैक्ट प्लेयर पोरेल 5 गेंदे खेलकर बिना एक भी रन बनाए आउट होकर लोट गए उसके बाद कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाकर मात्र 25 गेंदों में 55 रन जड़ दिए पंत की इस पारी से DC के फैंस में एक नई आशा भर गई लेकिन यह ज्यादा देर नहीं चल पाए और आउट हो गए उसके बाद टी स्टैब्स 3 चोको और 2 छक्के लगाकर 23 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद अक्सर पटेल अपनी पहली ही गेंद पर आउट होकर लोट गए इसके बाद एस कुमार बल्लेबाजी करने आए और 6 में 7 बनाकर आउट हो गए उसके बाद आर सलाम 5 में 1 बनाकर आउट हो गए और नोर्तजी 2 में 1 रन बनाकर आउट हो गए बाद में इशांत शर्मा बल्लेबाजी करने आए और 3 गेंदों में 1 रन ही बना सके और इसी के साथ पूरी DC टीम 166 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई और यह मैच 106 रनो से हार गई
DC की प्लेइंग इलेवन :
पृथ्वी शॉ डेविड वार्नर ऋषभ पंत , मिचेल मार्श, जेक फ्रेजर- मैकगर्क, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्तजे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद
KKR की प्लेइंग इलेवन:
फिल साल्ट , सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर , रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
अधिक जानकारी के लिए यहां देखे