WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2024 LSG vs RCB: LSG won the match against RCB LSG ने चिन्नास्वामी में गाड़ा झंडा, RCB को मिली करारी हार

Rajat Sharma
5 Min Read

LSG won the match against RCB

RCB और LSG के बीच आज ipl 2024 का 15वां मैच चिन्नास्वामी स्टेडिमय में खेला गया RCB ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया और LSG ने पहले बल्लेबाजी करके RCB को 182 रनो का टारगेट दिया लेकिन RCB 20 ओवर से पहले ही ऑल आउट होकर 153 रन ही बना सकी और 28 रनो से हार गई

आईपीएल 2024 के मैच नंबर 15 में RCB और LSG की टीमें आमने-सामने हुई यह मैच RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया LSG ने पिछले मुकाबले में PBKS को हराकर सीज़न की अपनी पहली जीत दर्ज की थी, जबकि RCB ने KKR के खिलाफ पिछला मुकाबला हारकर सीज़न की दूसरी हार अपने नाम की थी. ऐसे में आज दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला

RCB और LSG का अब तक आईपीएल में 4 बार आमना-सामना हुआ है. RCB की टीम LSG पर हावी देखने को मिली थी लेकिन आज LSG ने अपनी पुरानी हार का पूरा बदला RCB से ले लिया है चार मुकाबलों में RCB ने 3 में जीत दर्ज की थी जबकी LSG ने सिर्फ 1 मैच अपने नाम किया था लेकिन आज नजारा कुछ और ही देखने को मिला और देखते ही देखते LSG ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना झंडा गाड़ दिया हालांकि LSG ने RCB को इकलौते मुकाबले में चिन्नास्वामी स्टेडियम ही में हराया था. आज भी दोनों की भिड़ंत एम चिन्नास्वामी में ही हुई और LSG ने बाजी मार ली

LSG की बैटिंग:

आज के मैच में LSG की और से ओपनिंग करने एलएसजी के मुख्य खिलाड़ी क्विंटन डि कॉक उतरे और उन्होंने 5 छक्के और 8 चोको के साथ 56 गेंदों में 81 रनो की बहुत बड़ी पारी खेली उसके बाद LSG की और से कप्तान केएल राहुल बैटिंग करने आए और 2 छक्के के साथ 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए उनके बाद LSG की और से डी पैडिक्कल बैटिंग करने आए और 11 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद LSG की तरफ से एम स्टोइनिस बल्लेबाजी करने आए और 2 छक्के और 1 चौके के साथ 15 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद पुरुण बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 5 छक्के और एक चौके के साथ 21 गेंदों में 40 रन बनाकर एक बड़ी पारी खेली और कुणाल पंड्या नोट आउट रहे

 

MI vs RR के मैच में बारे में जानने के लिए यहां देखेRR beat MI easily 

RCB की बैटिंग:

RCB की और से सबसे पहले बड़े खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए और 1 छक्के और 2 चोको के साथ 16 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए विराट के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाजी करने आए और 3 चोको के साथ 13 गेंदों में 19 रन अपने नाम करके आउट हो गए बाद में रजत पाटीदार 2 छक्के और 2 चोको के साथ 21 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल बिना रन बनाए 2 गेंद खेलकर आउट हो गए कैमरन ग्रीन ने एक चौके के साथ 9 में 9 रन बनाए और आउट हो गए उसके बाद रावत बल्लेबाजी करने आए उनके बल्ले से 21 गेंदों में मात्र 11 रन ही आए जिससे टीम रन चेस में और कमजोर हो गई उसके बाद एम लोमरोर बल्लेबाजी करने आए और 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 13 गेंदों में 33 रन बनाकर एक बड़ी पारी खेली उसके बाद दिनेश कार्तिक 8 गेंदों में 4 रन ही बना पाए अगले बल्लेबाज एम डागर अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए आर टॉटलॉय 6 में 3 बनाकर नोट आउट रहे उसके बाद RCB की और से मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी करने आए और 2 छक्के लगाकर 8 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए और साथ ही पूरी RCB टीम 153 रनो के स्कोर पर ऑल आउट हो गई

अधिक जानकारी के लिए था विजिट करे LSG beat RCB by 28 runs 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *